आईटीआई कर्मचारियों की छह सितंबर से हड़ताल, उत्तराखण्ड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने फिलहाल आंदोलन किया स्थगित 

0
70

आईटीआई कर्मचारियों की छह सितंबर से हड़ताल, उत्तराखण्ड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने फिलहाल आंदोलन किया स्थगित

देहरादून।

उत्तराखण्ड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ की छह सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन स्थगित हो गया है। निदेशक से हुई वार्ता में मिले आश्वासन पर आंदोलन टाला गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि चार सितंबर तक कार्यवृत के अनुरूप मांगों का निस्तारण नहीं होता, तो छह सितंबर से पूर्ण कार्यबहिष्कार हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।
प्रान्तीय अध्यक्ष आरपी जोशी ने बताया कि संघ की निदेशक से वार्ता हुई। वार्ता का कार्यवृत 18 अगस्त को जारी किया गया। जिसमें निदेशक ने हर मांग के निस्तारण को सात से 15 दिन की एक निश्चित समय सीमा तय कर दी है। इस समय में निदेशालय से प्रस्ताव शासन को भेज दिए जाएंगे। पदोन्नति से सम्बन्धित प्रकरणों में अनुदेशक से कार्यदेशक के पदों पर पदोन्नति को संशोधित प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। इसी तरह कार्यदेशक से प्रधानाचार्य श्रेणी दो को प्रस्ताव निदेशालय से शासन को भेजा जाएगा। अधियाचन जल्द आयोग को भेज पदोन्नति की कार्यवाही पूरी की जाएगी। अनुदेशक से कार्यदेशक के पदों पर 100 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति को कार्यदेशक सेवा नियमावली बनाई जाएगी। सेवा नियमावली में ही अनुदेशक, कार्यदेशक का पदनाम परिवर्तन कर प्रशिक्षण अधिकारी व वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी कर दिया जाएगा। कनिष्ठ अभियंता की भांति अनुदेशकों को भी काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने हेतु संशोधित प्रस्ताव भी शासन को एक सप्ताह में भेजा जाएगा। प्रान्तीय महामंत्री पंकज सनवाल ने कहा कि आन्दोलन को अभी केवल स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं किया गया है। मांग पूरी न होने पर छह सितंबर से दोबारा आंदोलन शुरू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here