टीजी टू से जेई की परीक्षा में सात लोग ही हुए पास, कर्मचारी संगठनों ने पेपर कठिन होने का लगाया आरोप, अब दोबारा 21 अक्तूबर को दोबारा होगा परीक्षा का आयोजन

0
14

टीजी टू से जेई की परीक्षा में सात लोग ही हुए पास, कर्मचारी संगठनों ने पेपर कठिन होने का लगाया आरोप, अब दोबारा 21 अक्तूबर को दोबारा होगा परीक्षा का आयोजन

देहरादून।

यूपीसीएल में तकनीशियन ग्रेड टू से जूनियर इंजीनियर के पद पर पदोन्नति की परीक्षा में सिर्फ सात लोग ही पास हुए। शेष 196 लोग परीक्षा में फेल हो गए। 226 पदों के लिए हुई परीक्षा में 203 लोगों ने आवेदन किया। अब दोबारा 21 अक्तूबर को परीक्षा का आयोजन होगा।
यूपीसीएल में लंबे समय से तकनीशियन ग्रेड टू से जूनियर इंजीनियर के पद पर परीक्षा का आयोजन लटका हुआ था। नियमावली में बदलाव होने के बाद परीक्षा का आयोजन किया गया। बाहरी एजेंसी को परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई। जिस एजेंसी ने परीक्षा कराई, उसमें सिर्फ सात लोग ही पास हो पाए। शेष लोग परीक्षा में फेल हो गए।
कर्मचारियों ने पेपर कठिन आने की शिकायत की। एमडी दीपक रावत से मिल कर अपना पक्ष रखा। बताया कि पेपर कठिन आने के कारण लगभग सभी कर्मचारी फेल हो गए हैं। सिवाय सात लोगों को छोड़ कर। ऐसे में पेपर थोड़ा आसान और व्यवहारिक करते हुए दोबारा परीक्षा का आयोजन कराया जाए। ताकि अधिक से अधिक लोग परीक्षा में पास हो सकें। इस पर प्रबंधन ने 21 अक्तूबर को दोबारा परीक्षा का आयोजन कराने का निर्णय लिया है।

कर्मचारी संगठन पहले से ही कह रहे थे कि परीक्षा में कर्मचारियों को दिक्कत आएगी। रिटायरमेंट की दहलीज पर खड़े कर्मचारियों की परीक्षा ली जा रही है। ऐसे में पेपर कठिन आने से अधिकतर कर्मचारी फेल हो गए। कर्मचारियों को देखते हुए पेपर को आसान बनाया जाए। ताकि अधिक से अधिक लोग पास हो सके।
इंसारुल हक, संयोजक विद्युत कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा

कुल सात कर्मचारी पास हुए हैं। कर्मचारियों ने दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है। अधिकतर कर्मचारी फील्ड के लाइन मेन है। ऐसे में पेपर को उनके लिहाज से व्यवहारिक बनाने को एक कमेटी का गठन किया गया है। 21 अक्तूबर को परीक्षा कराई जाएगी।
दीपक रावत, एमडी यूपीसीएल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here