उत्तराखंड के सरकारी महकमों में कर्मियों की जल्द होगी पदोन्नति

0
11

उत्तराखंड के सरकारी महकमों में कर्मियों की जल्द होगी पदोन्नति


देहरादन।


उत्तराखंड के सरकारी महकमों में कर्मियों की अटकी पदोन्नति पर अब प्रमोशन हो पाएंगे। इस बाबत मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने अफसरों को कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।
मुख्य सचिव डॉएसएस संधु ने शिथिलीकरण नियमावली – 2021 के अन्तर्गत अधिकांश विभागों द्वारा पदोन्नति की कार्रवाई न किए जाने का संज्ञान लिया है। उन्होंने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, आयुक्तों को अगले 15 दिनों के भीतर राज्याधीन सेवाओं, शिक्षण संस्थाओं, सार्वजनिक उद्यमों, निगमों, स्वायत्तशासी संस्थाओं में नियमानुसार अर्हकारी सेवा में शिथिलीकरण प्रदान करते हुए पदोन्नति की कार्रवाई पूरी करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सभी उच्चाधिकारियों को जारी अपने पत्र के माध्यम से निर्देश किए हैं कि सभी विभाग अपने कार्मिकों को नियमानुसार अर्हकारी सेवा में शिथिलीकरण प्रदान करते हुए पदोन्नति की कार्रवाई जल्द पूरा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here