चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों, रोड शो पर पाबंदी 31 जनवरी 2022 तक बढ़ायी
देहरादून।
चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों, रोड शो पर पाबंदी 31 जनवरी 2022 तक बढ़ायी। पूर्व में इस प्रतिबंध की समयसीमा 22 जनवरी यानी आज को समाप्त हो रही थी। चुनाव आयोग ने पूर्व में 8 जनवरी को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था,उसी दौरान एक हफ्ते के लिए रैलियों, रोडशो और जनसभा पर पाबंदी लगाई थी। इसके बाद में 15 जनवरी को एक हफ्ते के लिए प्रतिबंध ओर बढ़ाया गया। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब इसे 31 जनवरी तक लागू कर दिया गया है। चुनाव आय़ोग ने डोर-टू-डोर प्रचार अभियान पर नए दिशानिर्देश दिए है। अब डोर टू डोर कंपेन में पांच की जगह दस लोग शामिल हो सकेंगे।