देहरादून में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, आप जिलाध्यक्ष भूपेंद्र फरासी ने थामा कांग्रेस का दामन |
देहरादून।
देहरादून में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका। आप के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह फारसी ने आप का दामन छोड़ कांग्रेस को किया ज्योइन। भूपेंद्र फारसी ने रायपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट को दिया समर्थन।