राज्य में कोरोना के 585 नए केस, 1447 मरीज हुए ठीक
देहरादून।
कोरोना पर हेल्थ बुलेटिन हुआ जारी।24 घण्टे में आये 585 कोरोना संक्रमित मरीज। 1447 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ।राज्य में कोरोना के एक्टिव केस पंहुंचे 15712। रिकवरी रेट हुआ 78.05 प्रतिशत। 24 घण्टे में 09 मरीजों की हुई मौत। देहरादून में 274, हरिद्वार में 64
नैनीताल में 28, पिथौरागढ़ में 33
रुद्रप्रयाग में 38, उत्तरकाशी में 27
चमोली में 54, पौड़ी में 21 मामले आये आज।