राज्य में आज कोरोना के 624 नए मरीज, 02 मौतों के साथ तीसरी लहर में मृतकों की संख्या 202 हो गई है। , जबकि , 4062 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
जीटी रिपोर्टर देहरादून
राज्य में कोरोना के आज 624 मरीज, तीसरी लहर में मृतकों की संख्या 202 हो गई है l
आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 4062 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 12239 रह गई है।
जानिए जिलेवार आंकड़े- अल्मोड़ा में 78 बागेश्वर में 8 चमोली में 8 चंपावत में 4 देहरादून में 193 हरिद्वार में 63 नैनीताल में 49 पौड़ी में 55 पिथौरागढ़ में 10 रुद्रप्रयाग में 37 टिहरी में 8 उधम सिंह नगर में 92 और उत्तरकाशी में 19 लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
आज उत्तराखंड में 02 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।
जबकि 4062 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
रिकवरी रेट 82.25 % प्रतिशत, आज संक्रमण दर 3.06 % , तीसरी लहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 85076.