राज्य में कोरोना के 716 नए केस, दो लोगों की कोरोना से मौत
देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना की हेल्थ रिपोर्ट हुई जारी। 24 घंटे में आये 716 नए कोरोना के केस। 2 लोगो की हुई कोरोना के चलते मृत्यु। एक्टिव केस की संख्या घटकर हुई 7560। रिकवरी दर बढ़कर हुई 87.93 प्रतिशत। देहरादून में 212, हरिद्वार में 87, नैनीताल में 47 मामले आये। पौड़ी में 74, यूएसनगर में 38, चमोली में 88 मामले आये।