देहरादून
हरिद्वार के चोटीवाला होटल के मालिक के खिलाफ भड़की उक्रांद, आंदोलनकारियों और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का विरोध, राष्ट्रद्रोह की धाराओं में केस दर्ज करने की मांग
चोटीवाला होटल के मालिक राजकुमार ने संपूर्ण पहाड़ीसमाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की l जिसकी उत्तराखंड क्रांति दल ने प्राथमिक सूचना दर्ज करा दी है l इसने उत्तराखंड आंदोलनकारियों और आंदोलनकारी महिलाओं को अत्यंत आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है , जिसमें राजकुमार द्वारा रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों और रामपुर तिराहा कांड में अपमानित हुई महिलाओं को निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग कर भद्दी -भद्दी गालियां दी गई l जो महिला आंदोलनकारियों का अपमान ही नहीं संपूर्ण मातृशक्ति का अपमान है l गालियों एवं टिप्पणियों का संज्ञान जांच अधिकारी ग वाहlन के बयान के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार कर अपनी जांच रिपोर्ट में सम्मिलित कर सकते हैं l जिसका उल्लेख किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता हैl इतने अभद्र भाषा का प्रयोग प्राथमिक सूचना में भी दर्ज नहीं हो पाएगा l इस प्रकार से अपमानित करने वाली भाषा से श्री राजकुमार की विकृत मानसिकता उजागर होती है , इनके द्वारा संपूर्ण पर्वतीय समाज को इंगित कर गाली गलौज करना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी से संपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की भावनाएं आहत हुई है l जिसमें समाज में विद्रोह होने की प्रबल संभावना विद्यमान है l
अतः निवेदन है कि इस संवेदनशील विषय पर राजकुमार को तत्काल राष्ट्रद्रोह की धारा बढ़ाकर गिरफ्तार किया जाना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय का घेराव करने को बाध्य होगा जिसकी समय सीमा कार्यालय में बैठक के उपरांत तय की जा रही है।