आईपीएस के कोर्ट जाने से सरकार नाराज

0
263

आईपीएस के कोर्ट जाने से मुख्यमंत्री नाराज
सीएम ने साफ की स्थिति, इस तरह आईपीएस का कोर्ट जाना ठीक नहीं
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
आईपीएस अफसर बरिंदरजीत सिंह के कोर्ट जाने से सरकार नाराज है। इससे यूएसनगर के पूर्व एसएसपी रहे आईपीएस बरिंदरजीत सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आईपीएस को इस तरह कोर्ट नहीं जाना चाहिए था, अगर कोई दिक्कत थी तो पहले अपने उच्चाधिकारियों से बात करनी चाहिए थी।
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के सभी अफसरों का व्यवहार बहुत बेहतर है। सभी अपने अधीनस्थों को सहयोग करते हैं। जब राज्य में एक आम फरियादी तक की बातों को गंभीरता से सुना जाता है, तो ऐसे कैसे हो सकता है कि एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर की ही सुनवाई न हो। कहा कि ट्रांसफर एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। सिर्फ बुरे अधिकारियों को ही नहीं हटाया जाता, कई बार अच्छे अफसरों का भी तबादला किया जाता है। अच्छा काम करने वाले अफसरों की अन्य जगह भी जरूरत होती है। सरकार हर अफसर को काम करने का मौका देती है। ऐसे में ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया सतत चलती रहती है। सिर्फ इतनी सी बात के लिए अफसर को कोर्ट का रुख नहीं करना चाहिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here