श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, कपाट खुलने से पूर्व यात्रा तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये

0
21

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, कपाट खुलने से पूर्व यात्रा तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये


देहरादून।

केदारनाथ धाम में यात्रा तैयारियां अनवरत जारी है 6 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुल रहे है। इसी क्रम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का 22 सदस्यीय अग्रिम दल 14 अप्रैल बैशाखी के पावन पर्व के अवसर पर श्री केदारनाथ धाम पहुंच गया है अग्रिम दल ने केदारनाथ पहुंच कर मंदिर परिसर से साफ सफाई पेयजल विद्युत आपूर्ति, पूजा काउंटर, स्वागत कार्यालयों की स्थापना का कार्य शुरू कर दिया।
आज पूर्वाह्न श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय श्री केदारनाथ धाम पहुंचे उन्होंने केदारनाथ पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दर्शन आस्था पथ, मंदिर परिसर, आदि गुरु शंकराचार्य समाधि, श्री ईश्वानेश्वर मंदिर क्षेत्र, उदक कुंड, मंदिर भोग मंडी, पुजारी आवास, प्रवचन हाल आदि का निरीक्षण किया।
उन्होंने केदारनाथ पहुंचे मंदिर समिति के अग्रिम दल के कर्मचारियों -अधिकारियों का मनोबल भी बढाया तथा तैयारियों में जुटने को भी कहा।
इस दौरान मंदिर समिति अध्यक्ष ने केदारनाथ में हुए निर्माण एवं अवस्थापना कार्यों का भी अवलोकन किया। उम्मीद जताई कि मंदिर समिति तथा प्रशासन के आपसी समन्वय से श्री केदारनाथ यात्रा सरल सुगम रहेगी। तीर्थ यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इस बात का हर संभव ख्याल रखा जायेगा।
मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति का अग्रिम दल यात्रा तैयारियों में जुट गया है। इस अवसर पर मंदिर समिति के सहायक अभियंता गिरीश देवली, अवर अभियंता विपिन कुमार, लोकेंद्र रिवाड़ी, उमेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here