प्रो. वी ए बौडाई की अध्यक्षता में उत्तराखंड अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य परिषद की बैठक श्री गुरुरामराय पी जी कॉलेज देहरादून में आहूत की गयी।

0
16

देहरादून

आज दिनांक 28/05/2022 को उत्तराखंड अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य परिषद की एक बैठक श्री गुरुरामराय पी जी कॉलेज देहरादून में परिषद के अध्यक्ष प्रो. वी ए बौडाई की अध्यक्षता आहूत की गयी। बैठक में निम्न बिन्दुओ पर चर्चा हुई..

  1. अशासकीय महाविद्यालय में रिक्त पड़े पदों के सापेक्ष नियुक्ति न होने के कारण उत्पन्न स्थिति।
  2. हे न ब गढ़वाल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा का संचालन व ग्रीष्मकालीन अवकाश पर चर्चा।
  3. अशासकीय महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधा का अभाव ।
  4. अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रों के लिये न्यूनतम फीस के कारण मूलभूत सुविधा के लिये फंड की व्यवस्था का न हो पाना।
  5. अधिकतर महाविद्यालयों में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति का न होना.
    बैठक के अंत में प्राचार्य परिषद के महासचिव एवं डी ए वी पी जी कॉलेज देहरादून के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना को उनकी 04 जून 2022 होनी वाली सेवानिवृति और एम के पी पी जी कॉलेज की प्राचार्या डॉ रेखा खरे की 23 जून 2022 होनी वाली सेवानिवृति के लिये शुभकामनायें दी गयी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना समस्त प्राचार्य ने की। बैठक में डॉ अजेय सक्सेना के बाद प्राचार्य परिषद के महासचिव के लिये अन्य प्राचार्य के नामो पर भी चर्चा हुई।
    बैठक में डी बी एस पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ वी सी पाण्डेय,डी डब्लू टी कॉलेज की प्राचार्या डॉ आरती दीक्षित सहित डॉ रेनू सक्सेना, डॉ मधु डी सिंह, आदि अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here