टूर ऑपरेटरों ने बुक हो चुके टूर को मांगी पंजीकरण की सुविधा, सचिव का आश्वासन पंजीकरण को लॉगिन की व्यवस्था देने पर भविष्य में होगा विचार
देहरादून।
टूर आपरेटर एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने बुक हो चुके टूर के लिए पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। सचिव पर्यटन ने इसके लिए ऑपरेटर एसोसिएशन को आश्वाशन दिया। कहा की ऐसे मामलों को एशोसिएशन के माध्यम से भेजा जाए।
सचिवालय में चारधाम यात्रा के प्रबंधन को लेकर हुई बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा की चारधाम यात्रा को जिन ट्रैवल एजेंट ने ग्रुप बुकिंग करा लिया है, लेकिन उन यात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाएं हैं। उन्हें पंजीकरण की सुविधा दी जाए। सचिव पर्यटन ने सहमति देते हुए कहा की संबंधित ट्रैवल एजेंट इस प्रकार के प्रकरणों को टूर एसोसिएशन के माध्यम से आगे भेजते हुए पंजीकरण करा सकते हैं। इस विषय में टूर आपरेटर को लॉगिन की व्यवस्था देने पर भी भविष्य में विचार किया जाएगा।
एसोसिएशन ने हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण के लिए काउंटरोंं की संख्या बढ़ाने की भी मांग की। सचिव पर्यटन ने सैद्धांतिक सहमति दी। सचिव ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा की यदि उनकी जानकारी में किसी प्रकार का कोई ऐसा फर्जी रजिस्टेशन करने वाला कोई व्यक्ति या एजेंसी आती है, तो इसके संबंध में तत्काल पुलिस प्रशासन और पर्यटन विभाग को सूचना दें। ताकि तुरंत कार्रवाई हो सके।
एसोसिएशन के सदस्यों से यह भी अपील की कि वे उनके संपर्क में आने वाले श्रद्धालुओं को यह अवश्य बताएं कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अगले पांच और माह तक संचालित होती है। ऐसे में वे इसके लिए किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें। यात्रा के लिए पंजीकरण करने के उपरांत ही अपनी आगे की योजना बनाएं।
बैठक में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक अहूलवालिया, अध्यक्ष विक्रम राणा, उपाध्यक्ष नवीन मोहन उपाध्यक्ष, प्रतिनिधि प्रतीक कर्णवाल मौजूद रहे।