गोल्डन कार्ड की विसंगतियों पर मिनीस्टीरियल कर्मचारी नाराज, एसोसिएशन ने 31 जुलाई को बुलाई बैठक, आंदोलन की तैयारी, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, वार्ता का भी नहीं मिला समय

0
6

गोल्डन कार्ड की विसंगतियों पर मिनीस्टीरियल कर्मचारी नाराज, एसोसिएशन ने 31 जुलाई को बुलाई बैठक, आंदोलन की तैयारी, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, वार्ता का भी नहीं मिला समय

गोल्डन कार्ड की विसंगतियों के खिलाफ उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। पदाधिकारियों ने कहा कि न तो अभी तक विसंगतियां दूर की गई हैं। न ही एसोसिशन को अभी तक वार्ता के लिए बुलाया गया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल और महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर जो शासनादेश जारी किया गया है, उसमें बड़े पैमाने पर विसंगतियां हैं। इन विसंगतियों के सम्बन्ध में कई बार अधिकारियों को बताया जा चुका है। शासन स्तर पर भी गड़बड़ियों का उल्लेख किया गया है। इसके बाद भी अभी तक इन विसंगतियों को दूर नहीं किया गया है। इसके कारण न सिर्फ कर्मचारी, बल्कि पेंशनर्स को भी बड़ा नुकसान हो रहा है। मौजूदा योजना में विसंगतियां हैं। पुरानी व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। इसके कारण कर्मचारी, पेंशनर्स का इलाज ही अटक गया है।
ऐसे में अब कर्मचारियों के सामने आंदोलन ही एकमात्र विकल्प बचा है। इसके लिए 31 जुलाई को देहरादून लोनिवि मिनिस्टीरियल संघ भवन में बैठक बुलाई गई है। बैठक में सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसमें स्वास्थ्य प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here