राज्य में जल्द शुरू होगी किसान प्रोत्साहन निधि योजना, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ऐलान, केंद्र की किसान सम्मान निधि के साथ ही मिलेगा लाभ, केंद्र की छह हजार और राज्य की योजना से मिलेंगे दो हजार रुपये, अफसरों को काम न अटकाने की हिदायत
देहरादून।
केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर राज्य में जल्द सीएम किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ होगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में 108 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण के शुभारंभ और टोटल मिक्स राशन के छरबा प्लांट के शिलान्यास अवसर पर कहा कि योजना को राज्य में जल्द शुरू किया जाएगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सशक्त किसान के जरिए ही एक समृद्ध प्रदेश बनाया जा सकता है। इस दिशा में सरकार पूरी तरह गंभीर है। इसके लिए राज्य में जल्द सीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया जाएगा। इस योजना को भाजपा ने अपने दृष्टिपत्र में शामिल किया था। इस योजना के तहत किसानों को हर साल दो हजार रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। ये दो हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाले छह हजार रुपये से अलग होंगे।