पेंशनर्स संगठन अध्यक्ष पीडी गुप्ता का निधन, पेंशनर्स और कर्मचारी संगठनों ने जताया शोक
सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष पीडी गुप्ता का निधन हो गया है। उनके निधन पर संगठन पदाधिकारियों समेत कर्मचारी संगठनों ने शोक जताया। साथ ही उनके योगदान को याद किया।
संगठन की बैठक में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। महासचिव गिरीश चंद्र भट्ट ने बताया कि रविवार को अध्यक्ष पीडी गुप्ता का निधन हो गया। उनके निधन से संगठन को बहुत बड़ी क्षति हुई है। वे एक कर्मठ, जुझारू और व्यवहार कुशल व्यक्तित्व थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीदरेंद्र सिंह कृषाली ने कहा कि निधन से प्रदेश भर के पेंशनर्स शोक में डूब गए हैं। संगठन को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है। सचिव रमेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि वे 18 साल तक संस्थापक प्रदेश महासचिव रहे। चार वर्ष से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदार संभाले हुए थे। बैठक में कुसुमलता शर्मा, एमएन गुसाईं, तेजवर्धन भटनागर, जयनारायण अग्रवाल, आरएस विरोरिया, लक्ष्मीदत्त डोभाल, वीरेंद्र पोखरियाल, धर्म सिंह, शूरवीर सिंह, हृदयराम सेमवाल, एलएन उनियाल, रोशनलाल सिंह, सैय्यद राहत अली आदि मौजूद रहे।