देखिए त्रिवेंद्र सरकार से परिवहन कारोबारियों को क्या मिलने वाला है बड़ा तोहफा
उत्तराखंड में जल्द बढ़ेगी वाहनों की उम्र, त्रिवेंद्र सरकार का परिवहन कारोबारियों को जल्द बड़ा तोहफा
सरकार के स्तर पर दो साल की रियायत देने की तैयारी
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
त्रिवेंद्र सरकार परिवहन कारोबारियों को जल्द बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार राज्य में व्यवसायिक वाहनों की उम्र बढ़ाने जा रही है। सरकार के स्तर पर दो साल की रियायत देने की तैयारी हो रही है। राज्य में चल रहे कामर्शियल वाहनों की आयु सीमा में दो साल की रियायत पर सरकार जल्द फैसला लेने जा रही है। इसके लिए न्याय विभाग से राय ली जा रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ समय पहले परिवहन कारोबारियों को इस मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया था।
परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जा रहा हे। कुछ समय पहले परिवहन आयुक्त मुख्यालय ने वाहनों की आयु सीमा को दो साल बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। मैक्सी, टैक्सी कैब, टैंपो,, बस और ट्रक के लिए मॉडल कंडीशन रिप्लेसमेंट आयु तय है। यह अधिकतम 20 साल है। कोरोना की वजह से मार्च से अब तक परिवहन सेक्टर करीब करीब ठप ही है। परिवहन कारोबारियों सरकार से रिप्लेसमेंट आयु को दो साल बढ़ाने की मांग कई बार कर चुके हैं।