उद्योगों की जरूरत के अनुसार तैयार की जाएगी स्किल मैन पॉवर, युवाओं के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, कौशल विकास विभाग के स्तर पर सेंटर बनाने का चल रहा काम

0
19

उद्योगों की जरूरत के अनुसार तैयार की जाएगी स्किल मैन पॉवर, युवाओं के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, कौशल विकास विभाग के स्तर पर सेंटर बनाने का चल रहा काम

युवाओं के विकास के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है। कौशल विकास विभाग के स्तर पर इस दिशा में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। उद्योगों की जरूरत के अनुसार आईटीआई में कोर्स डिजाइन करते हुए स्किल मैन पॉवर तैयार की जा रही है।
राजपुर रोड स्थित मंथन सभागार में आयोजित चिंतन शिविर में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि 2025 तक अधिक से अधिक युवाओं को आईटीआई और शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए युवाओं को गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग दी जाए। इसी आधार पर प्रशिक्षण देने वाली एजेंसियों का चयन होना चाहिए। विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार होना चाहिए। ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को उद्योगों में भी प्रशिक्षण दिया जाए। उन्हें उद्योगों की जरूरत के अनुसार उन्नत बनाया जाए।
कहा कि राज्य के युवाओं के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना हो रही है। जो विभाग और उद्योगों की संयुक्त साझेदारी से विकसित किए जा रहे हैं। सीओई के जरिए उच्च गुणवत्ता और उद्योगों की मांग के अनुरूप स्किल मैन पॉवर तैयार की जाएगी। विभाग समन्वय बनाते हुए काम करें। चीनी मिलों में काम को भेजा जाए। गन्ना विभाग के अफसर आईटीआई में गेस्ट लेक्चर दें। इस अवसर पर सचिव विजय कुमार यादव, निदेशक विनोद गोस्वामी, हरवीर सिंह, चंद्रकांता, जेएम नेगी, अनिल कुमार त्रिपाठी, अनिल गुसाईं, मंयक अग्रवाल, पंकज कुमार, संजीव कुमार, राजेंद्र वल्दिया आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here