बिजली पोल सप्लाई न करने वाली कंपनी को किया ब्लैक लिस्ट, 4500 पोल की बजाय कंपनी ने सप्लाई किए सिर्फ 800 पोल

0
16

देहरादून

बिजली पोल सप्लाई न करने वाली कंपनी को किया ब्लैक लिस्ट, 4500 पोल की बजाय कंपनी ने सप्लाई किए सिर्फ 800 पोल

बिजली के पोल सप्लाई करने में लापरवाही बरतने पर ऊर्जा निगम ने श्री जी कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। कंपनी को करार के तहत 4500 बिजली के पोल सप्लाई करने थे। कंपनी ने सिर्फ 800 पोल ही सप्लाई किए। ऊर्जा निगम ने कंपनी को कई नोटिस दिए। इसके बाद भी कंपनी की ओर से कोई गंभीरता न दिखाने पर ब्लैक लिस्ट किए जाने की कार्रवाई की गई।
ऊर्जा निगम ने 8.5 मीटर पीसीसी पोल के लिए श्री जी कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ करार किया। कंपनी को 30 नवंबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक 4500 पोल सप्लाई करने थे। इस समय में कंपनी ने सिर्फ 800 ही पोल सप्लाई किए। शेष 3700 पोल सप्लाई करने में कंपनी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस पर कंपनी को पहले 27 जून और फिर अंतिम नोटिस 27 जुलाई को दिया गया। इन नोटिस को गंभीरता से न लेने पर ऊर्जा निगम ने बुधवार को कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया। एमडी अनिल कुमार ने साफ किया कि तय करार का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here