नयाल बने वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव
देहरादून।
सचिवालय प्रशासन ने निजी सचिव संवर्ग में प्रमोशन शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को प्रमुख निजी सचिव गोपाल सिंह नयाल को वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई। नयाल मौजूदा समय में परिवहन मंत्री चंदनराम दास के वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद निजी सचिव संवर्ग में प्रमोशन शुरू हुए हैं। सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन की ओर से पदोन्नति आदेश जारी किए गए।