बंशीधर तिवारी बने सूचना महानिदेशक, सरकार ने जताया भरोसा, बेहद अहम जिम्मेदारियों से नवाजा

0
28

बंशीधर तिवारी बने सूचना महानिदेशक, सरकार ने जताया भरोसा, बेहद अहम जिम्मेदारियों से नवाजा


देहरादून।

शासन स्तर से मंगलवार को हुए तबादलों में सरकार ने आईएएस बंशीधर तिवारी का कद बढ़ाते हुए उन्हें भारी भरकम बना दिया है। सूचना महानिदेशक जैसी अहम जिम्मेदारी देकर सरकार ने उन पर भरोसा जताया है। उनके पास शिक्षा महानिदेशक, एमडी जीएमवीएन और निदेशक पंचायतीराज जैसी अहम जिम्मेदारी भी हैं। बंशीधर तिवारी को उत्तरकाशी में वरुणावत आपदा के दौरान बतौर एसडीएम बेहतरीन काम के लिए याद किया जाता है। यूएसनगर की विभिन्न तहसीलों में बतौर एसडीएम भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई। सचिव एमडीडीए के रूप में देहरादून शहर में प्राधिकरण की कई हाउसिंग परियोजनाओं को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें मिलनसार स्वभाव के लिए भी जाना जाता है।
डीएम सोनिका को एमडीडीए वीसी की भी दोहरी जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन से राजस्व और शैलेश बगोली से कृषि विभाग हटा लिया गया है। महानिदेशक सूचना, निदेशक पंचायतीराज, एमडी जीएमवीएन को सूचना महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। सचिव पशुपालन, डेयरी, सहकारिता को कृषि की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। सचिव सचिन कुर्वे से खाद्य आपूर्ति की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उन्हें राजस्व विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। पर्यटन की जिम्मेदारी भी बनी रहेगी।
बृजेश कुमार संत से एमडीडीए उपाध्यक्ष का पद हटा कर सचिव खाद्य आपूर्ति की जिम्मेदारी दी गई। डीजी खनन का जिम्मा उन पर बना रहेगा। दीपेंद्र चौधरी से राजस्व की जिम्मेदारी वापस लेकर शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई। सैनिक कल्याण भी बना रहेगा। रणवीर सिंह चौहान से अपर सचिव सूचना, डीजी सूचना की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई। कर्मेंद्र सिंह से सचिव लोक सेवा आयोग की जिम्मेदारी वापस लेते हुए अपर सचिव कार्मिक, सतर्कता, समाज कल्याण, आयुक्त निशक्तजन दिया गया। आईएएस मेहरबान सिंह बिष्ट से सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी हटाते हुए अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति की जिम्मेदारी दी गई। पेयजल का जिम्मा उन पर बना रहेगा।
अपर सचिव राजस्व, आपदा प्रबंधन आनंद श्रीवास्तव से परियोजना प्रबंधक यूईएपी, यूडीआरपी की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। पीसीएस गिरधारी सिंह रावत से अपर सचिव युवा कल्याण, खेल, निदेशक युवा कल्याण की जिम्मेदारी वापस लेकर सचिव लोक सेवा आयोग की जिम्मेदारी दी गई। जितेंद्र कुमार सोनकर से अपर सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी वापस लेकर अपर सचिव युवा कल्याण, खेल, निदेशक युवा कल्याण की जिम्मेदारी दी गई। अपर सचिव प्रताप सिंह शाह से खाद्य नागरिक आपूर्ति हटा दिया है। उनके पास राज्य संपत्ति अधिकारी, सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी बनी रहेगी। चंद्र सिंह धर्मशक्तू से अपर सचिव समाज कल्याण, आयुक्त निशक्तजन का चार्ज हटा दिया गया। सैनिक कल्याण, एमडी बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम का चार्ज बना रहेगा।
मदन मोहन सेमवाल से अपर सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उच्च शिक्षा बना रहेगा। अरिवंद कुमार पाण्डेय को सचिव मानवाधिकार आयोग बनाया गया। कृष्ण कुमार मिश्र से एसईओ स्मार्ट सिटी देहरादून का चार्ज हटा दिया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व देहरादून का चार्ज बना रहेगा। श्याम सिंह राणा से जीएम परिवहन निगम का चार्ज हटाते हुए एसीईओ स्मार्ट सिटी दिया गया। शिव कुमार बरनवाल से अधिशासी निदेशक चीनी मिल डोईवाला की जिम्मेदारी हटा दी है। एडीएम प्रशासन देहरादून का चार्ज बना रहेगा। मनीष बिष्ट से एसडीएम चंपावत का चार्ज हटाते हुए एसडीएम यूएसनगर और क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल पंतनगर बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here