14 क्रिकेटरों को अवॉर्ड और सात को मिलेगी स्कॉलरशिप देने की घोषणा : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड

0
82

14 क्रिकेटरों को अवॉर्ड और सात को मिलेगी स्कॉलरशिप :  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने बीसीसीआई की मान्यता मिलने की वर्षगांठ बृहस्पतिवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में मनाई। इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड  ने वर्ष 2019-20 के सत्र के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है ।

14 क्रिकेटरों को अवॉर्ड देने और सात क्रिकेटरों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। । वर्तमान में कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए, हालात सामान्य होने पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। उत्तराखंड स्कॉलरशिप प्रोग्राम लागू करने वाला पहला राज्य भी है।

अवॉर्ड चयनित क्रिकेटर

महिला वर्गपुरुष वर्ग
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : अंजू तोमर (सीनियर महिला)गेंदबाज : रश्मि राय (सीनियर महिला), बल्लेबाज : ज्योति गिरि (अंडर-23), गेंदबाज : अमीषा बहुखंडी (अंडर-23), इमरजिंग प्लेयर : शगुन चौधरी,ऑलराउंडर : राधा चंद (सीनियर), ऑलराउंडर : राघवी बिष्ट (जूनियर)। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : सौरभ रावत (सीनियर), गेंदबाज : सन्नी राणा (सीनियर),बल्लेबाज : अजीत सिंह रावत (अंडर-23), गेंदबाज : अग्रिम तिवारी (अंडर-23),इमरजिंग प्लेयर : कमल सिंह,ऑलराउंडर : मयंक मिश्रा (सीनियर),ऑलराउंडर : गौरव जोशी (जूनियर)।  

स्कॉलरशिप चयनित क्रिकेटर

महिला वर्गपुरुष वर्ग
शगुन चौधरी (अंडर-19), निशा मिश्रा (अंडर-19),कमल सिंह (अंडर-19), अंकित मनोरी (अंडर-19),वंशराज चौहान (अंडर-16), मो. फरहान (अंडर-16), परितोष राणा (अंडर-14)।  

ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसोसिएशन के लोकपाल एवं पूर्व जस्टिस वीरेंद्र सिंह, अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा ने संयुक्त रूप से अवॉर्ड के लिए चयनित खिलाड़ियों के नाम घोषित किए।इस अवसर पर सीएयू संयुक्त सचिव अवनीश वर्मा, कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, काउंसलर दीपक मेहरा, एपेक्स सदस्य निष्ठा फरासी, संरक्षक पीसी वर्मा, एएस मेंगवाल व अन्य उपस्थित रहे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here