सचिवालय कर्मचारियों के खिलाफ कौन सचिव रच रहा साजिश, लोनिवि अनुभाग में परिचारक से लेकर पूरे स्टाफ को बदलने को बताया षडयंत्र

0
700

सचिवालय कर्मचारियों के खिलाफ कौन सचिव रच रहा साजिश
लोनिवि अनुभाग में परिचारक से लेकर पूरे स्टाफ को बदलने को बताया षडयंत्र
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड सचिवालय संघ ने एक सचिव पर कर्मचारियों के खिलाफ षडयंत्र रचने का आरोप लगाया। सचिवालय लोनिवि अनुभाग से परिचारक से लेकर पूरे स्टाफ को बदलने के पीछे गहरी साजिश को बड़ी वजह बताया। संघ ने सचिवालय कर्मचारियों पर अनावश्यक सख्ती, उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया।
संघ कार्यकारिणी की बैठक में महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि एक सचिव स्तर से बाकायदा षड़यंत्र रच कर लोनिवि के सभी कर्मचारियों को अनुभाग से हटाया गया। ये सीधे तौर पर सभी कर्मचारियों की छवि को धूमिल करने का प्रयास है।
अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि तबादलों में भी मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। सिर्फ व्यवस्था सुधारने के नाम पर कर्मचारियों पर ही दबाव बनाया जा रहा है। फाइलों के मूवमेंट को लेकर सिर्फ कर्मचारियों की जवाबदेही तय हो रही है। जबकि फाइलों का मूवमेंट कर्मचारियों की बजाय अफसरों के कारण सुस्त होता है। कहा कि यदि सीसीटीवी लगाए जाते हैं, तो वो अनुभागों के साथ अफसरों के ऑफिस में भी लगाए जाएं।
मंगलवार को ओपन हाउस में कार्यकारिणी के फैसलों पर आंदोलन की आगे की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में बच्ची सिंह बिष्ट, संदीप कुमार, नरेंद्र प्रसाद भट्ट, चंदन सिंह बिष्ट, निर्मल कुमार, लालमणि जोशी, रीता कौल, कमलेश जोशी, नवल किशोर ओझा, राजीव नयन पांडे, जोगेंद्र सिंह, तुलसी प्रसाद आदि मौजूद रहे।

निशाने पर नौकरशाहों के निजी सचिव
संघ पदाधिकारियों ने सचिवों के निजी सचिवों के तबादला न होने पर भी सवाल उठाए। कहा कि तबादला आदेश क्यों सचिवों के निजी सचिवों पर लागू नहीं होते। संघ ने तीन साल से पहले हटाए गए कर्मचारियों और तीन साल का समय पूरा करने के बाद भी न हटाए जाने वाले कर्मचारियों को लेकर भी सचिवालय प्रशासन को घेरा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here