ओएसडी नहीं, अब ये हैं सीएम के डे अफसर

0
71

ओएसडी नहीं, अब ये हैं सीएम के डे अफसर
विशेष सचिव, अपर सचिव के रूप में आईएएस, आईएफएस, पीसीएस को सौंपी जिम्मेदारी
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
मुख्यमंत्री के डे अफसर के रूप में विशेष कार्याधिकारी नजर नहीं आएंगे। बल्कि सरकार ने सीएम के विशेष सचिव, अपर सचिवों के रूप में आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी है। पूर्व के समय भी इसी तरह की व्यवस्था थी।
अपर सचिव डा. नीरज खैरवाल सोमवार, ईवा आशीष श्रीवास्तव मंगलवार, विशेष सचिव डा. पराग मधुकर धकाते बुधवार, मेहरबान सिंह बिष्ट गुरुवार, प्रदीप रावत शुक्रवार, सुरेश चंद्र जोशी शनिवार, रविवार को डे अफसर रहेंगे। डे अफसर मुख्यमंत्री के शासकीय कार्यों और बैठक में सहयोग करेंगे। इसके साथ ही ओएसडी भी साथ मौजूद रह कर पहले की ही तरह काम करते रहेंगे।

मेहरबान पर विशेष जिम्मा
सीएम सचिवालय में अपर सचिव मेहरबान सिंह बिष्ट को अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें सीएम को संबोधित महत्वपूर्ण, अति महत्वपूर्ण, गोपनीय डाक के निस्तारण की अहम जिम्मेदारी दी गई है। सभी मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों से सीएम को प्राप्त होने वाले पत्रों पर कार्यवाही, निगरानी की भी जिम्मेदारी रहेगी।

सचिवों में भी कामकाज बांटा
सीएम सचिवालय के अफसरों की भी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। एसीएस राधा रतूड़ी कैबिनेट, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा, राज्यसभा, केंद्रीय मंत्री, अन्य राज्यों के सीएम से समन्वय, अंतर्राष्ट्रीय संवाद, सहयोग, विभिन्न दूतावासों से जुड़े प्रकरण, राष्ट्रीय, अंतर्राज्यीय विकास परिषद एवं नीति आयोग से जुड़े प्रकरण, न्यायपालिका, सीएम कार्यालय के सभी अहम नीतिगत प्रकरण, समन्वय, विधानसभा से जुड़े सभी प्रकरण, नीति आयोग, गृह, वित्त, विधि, न्याय, संसदीय कार्य, विधायी से जुड़े प्रकरण। सचिव अमित नेगी को भाजपा के घोषणापत्र के क्रियान्वयन, राजभवन, सीएम घोषणा, केंद्र वाह्य सहायतित योजना, आवास, राजस्व, नियोजन, ऊर्जा, खनन, सिंचाई, पेयजल, सूचना, वन विभाग। सचिव राधिका झा को केंद्र से समन्वय, अहम योजनाओं के अनुश्रवण, सीएम डैश बोर्ड, सीएम राहत कोष, स्वास्थ्य, कार्मिक सतर्कता, लोनिवि, राज्य संपत्ति का जिम्मा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here