मरीज बढ़ने पर छोटे अस्पतालों को भी इलाज की मंजूरी, इलाज की गाइड लाइन जारी

0
170

मरीज बढ़ने पर छोटे अस्पतालों को भी इलाज की मंजूरी, इलाज की गाइड लाइन जारी
जीटी रिपोर्टर देहरादून।

राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हए पहाड़ी क्षेत्रों में बीस बेड तक और मैदानी क्षेत्रों में चालीस बेड तक की क्षमता वाले अस्पतालों को भी कोरोना इलाज की मंजूति दी गई है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने मंगलवार को आदेश जारी किए।
तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बेहतर इलाज को लेकर ये फैसला किया गया। कई दिनों से हर दिन औसतन पांच सौ के करीब नए मरीज मिल रहे हैं। इससे अस्पतालों पर भारी दबाव बढ़ गया है। सरकार ने बिना लक्षण और कम लक्षण वाले मरीजों को कोविड केयर सेंटर भेजने के निर्देश भी दिए लेकिन इसके बावजूद अस्पतालों में जगह का संकट खड़ा होने लगा है। ऐसे में अब सरकार ने छोटे अस्पतालों को भी इलाज के लिए खोल दिया है। सरकार ने पहले बड़े प्राइवेट अस्पतालों को सिर्फ इस शर्त के साथ इलाज की छूट दी थी कि वे पहले से भर्ती मरीजों का ही इलाज करेंगे। लेकिन बाद में मेडिकल कॉलेजों को कोरोना के सभी मरीजों के इलाज की इजाजत दी गई। इसके बाद सरकार ने एनएबीएच अस्पतालों को इलाज की इजाजत दी जबकि अब 20 और 40 बेड तक के अस्पतालों को भी इलाज की इजाजत दे दी गई है। अस्पतालों के लिए तीन बेड के आईसीयू की शर्त भी रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here