सचिवालय में जर्जर हाल अनुभागों की जगह लेगी नई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग

0
172

सचिवालय में जर्जर हाल अनुभागों की जगह लेगी नई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग
देहरादून। सचिवालय में पुरानी जर्जर हाल बिल्डिंगों के स्थान पर नई बहुमंजिला इमारतों को बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। सचिव राज्य संपत्ति ने एसबीआई वाली पुरानी बिल्डिंग के स्थान पर नई बिल्डिंग बनाने को आर्किटेक्ट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
सचिवालय संघ की लंबे समय से मांग है कि सचिवालय में अनुभागों की जर्जर हाल स्थिति को देखते हुए इनकी स्थिति सुधारी जाए। कर्मचारियों को काम करने के लिए बेहतर माहौल दिया जाए। सचिवालय में करीब चार परिसर ऐसे हैं, जिनकी स्थिति बेहद खराब है। कई जगह अनुभागों में पानी टपकने, सीलन, खराब शौचालय समेत बदतर स्थिति है। एक एक कमरे में कई जगह कई अनुभाग चल रहे हैं। कई जगह फाइलों के रैक के जरिए अनुभागों का पार्टिशन किया गया है।
इन तमाम दिक्कतों को देखते हुए नई बिल्डिंग की मांग की जा रही थी। इस पर राज्य संपत्ति का जिम्मा संभालते ही सचिव आरके सुंधाशु ने राज्य संपत्ति अधिकारी को सचिवालय के जर्जर हाल भवनों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। एसबीआई बिल्डिंग के स्थान पर नई बिल्डिंग निर्माण की डीपीआर तैयार कराने के निर्देश दिए। सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि सचिवालय की स्थिति को सुधारा जाएगा। पुराने जर्जर हाल भवनों की स्थिति सही की जाएगी। नए कार्यालयों की बढ़ती डिमांड को पूरा करने को नई बिल्डिंग निर्माण की दिशा में भी विचार करना शुरू कर दिया गया है। अभी आर्किटेक्ट से प्लान तैयार कराने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here