देहरादून
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक डॉ. बिष्ट ने मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न जनसमस्याओं, विकास कार्यों और स्थानीय आवश्यकताओं से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार जनभावनाओं के अनुरूप त्वरित और पारदर्शी कार्यप्रणाली के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने विधायक की सभी प्रमुख मांगों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने तथा संबंधित विभागों को उचित और शीघ्र कार्रवाई के निर्देश देने की बात कही।




