स्कूल प्रबंधन ने टीसी जारी करने से इनकार कर दिया। मामला डीएम तक पहुंचा तो दो दिन में टीसी जारी कर दी गई, फीस माफ कर दी गई।

0
2

देहरादून


स्कूल प्रबन्धन ने टीसी देने से की आनाकानी, डीएम तक पंहुचा मामला तो 02 दिन में जारी हुई टीसी; फीस माफ

दयनीय स्थिति से जूज रहीव्यथित नाजमा खातून के पुत्र समद अली की ब्रूकलीरन स्कूल ने की फीस माफ, टीसी जारी

फरियादी नाजमा खातून ने 13 नवम्बर को डीएम से लगाई थी गुहार; पारिवार की आर्थिक स्थिति है खराब; नही भर सकते स्कूल फीस; स्कूल नही दे रहा है टीसी

डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए थे टीसी जारी करवाने के निर्देश।

विगत दिवस 13 नवम्बर 2025 को चन्दर रोड निवासी नाजमा खातून ने डीएम से गुहार लगाई कि उनके बेटे समद अली ने ब्रूकलीन स्कूल से 08 वीं की परीक्षा उर्तीण तथा 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत् है। विद्यालय की फीस अधिक होने के कारण वह उस स्कूल में बच्चे की पढाई जारी रखने में सक्षम नही है। आगे की पढाई अन्य स्कूल से कराना चाहती हैं तथा जून से अक्टूबर तक की फीस स्कूल में जमा न करवा पाने के कारण स्कूल प्रबन्धन टीसी नही दे रहा है,जिससे बच्चे की पढाई बाधित हो रही है। पति दिव्यांग है तथा वह फीस भरने में असमर्थ है।


महिला की दयनीय हालत देखते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को दो दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के संज्ञान लेते ही स्कूल प्रबन्धन ने बालक की फीस माफ करते हुए टीसी निर्गत कर दी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर आख्या प्रस्तुत करने हुए बताया कि प्रार्थिनी नाजमा के पुत्र समद अली की फीस माफ करते हुए स्कूल प्रबन्धन द्वारा टीसी निर्गत कर दी गई है।
—‐0—-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here