अब प्रमोशन को लेकर होगी सचिवों की घेरेबंदी 

0
177

अब प्रमोशन को लेकर होगी सचिवों की घेरेबंदी

देहरादून।

प्रमोशन को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अब विभागीय सचिवों की घेरेबंदी करेगी। पदोन्न्नति को लेकर विभागीय सचिवों पर दबाव बनाया जाएगा। परिषद की हुई बैठक में कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे ने कहा कि अब जरूरत विभागीय सचिवों से बात करने की है। न सिर्फ लंबित पदोन्नति, बल्कि विभागीय सेवानियमावली, विभागीय ढांचों को लेकर भी विभागों की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है। ऐसे में जरूरत सेवा नियमावली और विभागीय ढांचों को लेकर तेजी लाने की है।
विभागीय सचिवों से कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के निस्तारण को लेकर वार्ता का समय मांगा जाएगा। ताकि उन्हें विभागों में कर्मचारियों की मांगों की स्थिति से अवगत कराया जा सके। बैठक में अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी के साथ हुई वार्ता में दिए गए आश्वासनों की समीक्षा की गई। कार्मिक विभाग के स्तर से सभी विभागीय सचिवों को लंबित पदोन्नति प्रक्रिया जल्द संपन्न किए जाने के जारी किए गए आदेशों का स्वागत किया गया। बैठक में ठाकुर प्रहलाद सिंह, अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट, रेणु लांबा, गुड्डी मटूडा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here