सचिवालय संघ अध्यक्ष के आरटीआई में पूछे गए सवालों से सचिवालय प्रशासन के छूटे पसीने
देहरादून।
सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी ने अपने ऊपर शुरू की गई जांच और लगाए आरोपों को लेकर सचिवालय प्रशासन से आरटीआई में जानकारी मांगी है। जिन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है, उसे लेकर अब सचिवालय प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। पूछा है कि उन्होंने कब इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया में सरकार और सरकारी नीतियों के खिलाफ बयान दिए, उनका साक्ष्य मांगे हैं। उस आदेश की प्रति मांगी है, जिसमें कोई भी बयान देने से पहले शासन की मंजूरी लिए जाने के नियम की बात की जा रही है। अभी तक पूर्व में किन किन पदाधिकारियों पर सरकार के खिलाफ बयानबाजी को लेकर कार्रवाई हुई है, इसका भी ब्यौरा मांगा है। कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर अपनी बात रखने की अनुमति किस अनुभाग से मांगी जाए, उसका नाम पूछा है।