सचिवालय में तीन अफसर कोरोना पॉजिटिव, चार ऑफिस बंद
देहरादून।
सचिवालय में सचिव शिक्षा आर मिनाक्षी सुंदरम समेत तीन अफसर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। अनुसचिव बलवंत सिंह भाकुनी और वित्त अनुभाग के अनुभाग अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वान केंद्र के कर्मचारी के भी पॉजिटिव आने से ऑफिस बंद किया गया। माध्यमिक शिक्षा के पांच अनुभागों के अनुभाग अधिकारियों ने ऑफिस बंद किए जाने की मांग अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन से की। पांचों अनुभागों की मांग है कि पोटा बिल्डिंग में माध्यमिक शिक्षा के सभी अनुभाग हैं। यहीं पर अनुसचिव बलवंत सिंह भाकुनी का भी कार्यालय है, जिनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।