राज्य में अब इस एमडी के खिलाफ बैठी जांच

0
211

राज्य में अब इस एमडी के खिलाफ बैठी जांच

देहरादून।

राज्य सहकारी बैंक के पूर्व एमडी दीपक कुमार के खिलाफ टिहरी और चमोली जिला सहकारी बैंक में महाप्रबंधक रहने के दौरान उनके कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों पर कार्रवाई की तैयारी है। उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर क्या कदम उठाए जाएं, इसे लेकर रजिस्ट्रार कॉपरेटिव ने दो जांच कराने के आदेश किए हैं। चमोली बैंक का जिम्मा एआर आंनद शुक्ला और टिहरी बैंक कार्यकाल की पड़ताल इरा उप्रेती करेंगी।
दोनों बैंकों की बोर्ड बैठक से पूर्व एमडी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति सहित प्रस्ताव रजिस्ट्रार कॉपरेटिव को भेजा गया था। इसमें पूर्व में हुई जांच और वित्त विभाग के स्पेशल ऑडिट का भी हवाला दिया गया है। दोनों बैंकों में गड़बड़ियों को लेकर पूर्व में हुई जांच और स्पेशल ऑडिट के तथ्यों के आधार पर अब एमडी पर कार्रवाई की तैयारी है। कार्रवाई क्या हो, यही तय करने का जिम्मा दो एडिशनल रजिस्ट्रार स्तर के अफसरों को दिया गया है। सभी पुरानी जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद रिपोर्ट रजिस्ट्रार को सौंपी जानी है। इसके बाद रजिस्ट्रार संस्तुति सहित रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेंगे।
रजिस्ट्रार कॉपरेटिव बीएम मिश्रा ने बताया कि टिहरी और चमोली जिला सहकारी बैंक में जीएम रहते हुए दीपक कुमार के खिलाफ गड़बड़ी के आरेाप हैं। दोनों बैंकों के बोर्ड से बाकायदा प्रस्ताव पास कर कार्रवाई को रजिस्ट्रार कार्यालय को पत्र भेजा गया। इसमें पुरानी जांच और स्पेशल ऑडिट का भी हवाला दिया गया है। दो एआर कॉपरेटिव को विस्तृत पड़ताल करते हुए रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here