राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 878 नए मरीज, 491 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
जीटी रिपोर्टर देहरादून।
राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 878 नए मरीज, 491 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
उत्तराखंड में आज शनिवार को कोरोना के 878 नए मरीज सामने आए। 13 लोगों की मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 491 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 40963 पहुंच गई है। सबसे अधिक 478 पॉजिटिव केस देहरादून, 176 हरिद्वार, 48 नैनीताल, 48 टिहरी, 22 यूएसनगर, 44 उत्तरकाशी में केस सामने आए। डबलिंग रेट 23.23 दिन, रिकवरी रेट 67.93 प्रतिशत, संक्रमण दर 7.03 प्रतिशत पहुंच गई है।