टिहरी झील में तैयार होंगे एंडवेंचर स्पोर्ट्स एक्सपर्ट, पर्यटन, आईटीबीपी के बीच एमओयू, 200 युवाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण
देहरादून।
राज्य में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा देने को सोमवार को पर्यटन विभाग और आईटीबीपी के बीच एमओयू किया गया। इसके तहत अब आईटीबीपी टिहरी में कोटी कालोनी झील किनारे स्थित राजीव गांधी एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी का संचालन करेगी। हर साल 200 युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के बीच आईटीबीपी कैंपस में एमओयू हुआ। एमओयू पर साइन निदेशक पर्यटन प्रशांत कुमार आर्य और डीआईजी आईटीबीपी गंभीर सिंह चौहान ने किए। इस अवसर पर सचिव पय्रटन दिलीप जावलकर और आईजी आईटीबीपी नीलाभ किशोर मौजूद रहे।
आईजी नीलाभ किशोर ने बताया कि आईटीबीपी ने टिहरी झील के पास साहसिक पर्यटन सुविधा के विकास को रोड मैप तैयार किया है। उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने को एक प्रोजेक्ट भी उत्तराखंड सरकार को सौंपा है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स की असीम संभावनाएं हैं। ये पर्यटन का एक अहम हिस्सा है। इस एमओयू से इस दिशा में विकास होगा। ये एक अहम पहल साबित होगी।
ये हैं एमओयू के प्रावधान
राजीव गांधी एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी में एडवेंचर स्पोर्ट्स व संबंधित विभिन्न कोर्स की ट्रेनिंग आईटीबीपी देगा
राज्य सरकारा, पर्यटन से चयनित 200 युवाओं को हर साल मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा
एकेडमी में ट्रेनिंग, संचालन की सभी व्यवस्था, खर्च आईटीबीपी करेगी