केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सूचना, तीन बजे के बाद यहां से नहीं जा सकेंगे आगे
देहरादून।
श्री केदारनाथ धाम में रात के समय तय संख्या के अनुसार ही श्रद्धालुओं की मौजूदगी सुनिश्चित रह सके, इसके लिए नई व्यवस्था बना दी गई है। अब केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को शाम तीन बजे से पहले ही सोनप्रयाग से आगे निकलना होगा। तीन बजे के बाद सोनप्रयाग से आगे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि रात के समय धाम में ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद न रहे, इसीलिए तीन बजे के बाद सोनप्रयाग से आगे श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।