अब बेफिक्र होकर चले आएं बदरीनाथ केदारनाथ, सरकार ने बढ़ा दिया है श्रद्धालुओं की संख्या का मानक, जानिए क्या है अब नई संख्या

0
65

अब बेफिक्र होकर चले आएं बदरीनाथ केदारनाथ, सरकार ने बढ़ा दिया है श्रद्धालुओं की संख्या का मानक, जानिए क्या है अब नई संख्या

देहरादून।

चार धाम दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को अब पास बनाने और दर्शन करने को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा। देश विदेश के श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की तय संख्या को बढ़ा दिया है। बदरीनाथ धाम में 1200 की जगह 3000, केदारनाथ धाम में 800 की जगह 3000 श्रद्धालुओं को दर्शन की मंजूरी दी गई है। गंगोत्री में 600 से बढ़ा कर 900 और यमुनोत्री में 400 से संख्या बढ़ा कर 700 कर दी गई है। देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने ये फैसला लिया है। बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि नये सिरे से श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संख्या को बढ़ा दिया गया है। संख्या इस लिहाज से बढ़ाई गई है, ताकि धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर कोई दिक्कत पेश न हो। उन्हें आवास, भोजन, शौचालय व अन्य जरूरतें मुहैया कराने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा सके।

अब धामों में श्रद्धालुओं के दर्शन का ये है मानक
धाम पुरानी संख्या नई संख्या
बदरीनाथ– 1200 3000
केदारनाथ — 800 3000
गंगोत्री– 600 900
यमुनोत्री– 400 700

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here