लेखाकार पद पर प्रमोशन, पॉवर लेखा एसोसिएशन ने प्रबंधन का जताया आभार
देहरादून।
ऊर्जा निगम में सहायक लेखाकार से लेखाकार पद पर हुए प्रमोशन को लेकर पॉवर लेखा एसोसिएशन ने प्रबंधन का आभार जताया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसी ध्यानी ने कहा कि लंबे समय से एसोसिएशन पदोन्नति को लेकर दबाव बनाए हुए थे। प्रबंधन के साथ वार्ता में हमेशा प्रमुख मांग लेखाकार के खाली पदों को प्रमोशन से भरने की रही। प्रबंधन स्तर पर एसोसिएशन को जल्द प्रमोशन का आश्वासन मिला। ये आश्वासन अब जाकर पूरा हो पाया है। उन्होंने सचिव ऊर्जा राधिका झा और प्रबंध निदेशक नीरज खैरवाल का आभार जताया।