एकजुट हुए राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन, सरकार पर बनाया दबाव
देहरादून।
राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन एकजुट हो गए हैं। संयुक्त बैठक में तय हुआ कि यदि वेतन कटौती बंद करने का जल्द निर्णय नहीं होता, तो आंदोलन तय है।
स्वास्थ्य महानिदेशालय में प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ, नर्सेज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और लैब टैक्नीशियन संवर्ग के पदाधिकारियों की बैठक हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के तीनों सवर्गों की एक जैसी मांगे व दिक्कतें हैं। कोरेाना में 24 घंटे काम करना पड़ रहा है। लगातार चुनौतियों के बीच काम करना पड़ रहा है। तय हुआ कि सभी संवर्ग आपस में मिलकर काम करेंगे। तय हुआ कि कैबिनेट में वेतन कटौती बंद करने का प्रस्ताव नहीं आता तो आगे आंदोलन की रणनीति बनेगी। पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार ने तीनों संवर्गों की वेतन कटौती बंद करने का आश्वासन दिया जरूर है, लेकिन कोई मांग पूरी नहीं हुई है। बैठक में पीएमएचएस प्रदेश अध्यक्ष डॉ नरेश नपल्च्याल, महामंत्री डॉ मनोज वर्मा, नर्सेज एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला, महामंत्री कांति राणा, लैब टैक्नीशियन संवर्ग के अध्यक्ष राकेश बड़वाल और महामंत्री मनोज मिश्रा मौजूद रहे।