जंगल के अपराध और मानव वन्यजीव संघर्ष कम करने को हेल्प लाइन, सीएम ने किया शुभारंभ
देहरादून।
वनों की सुरक्षा और मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने की दिशा में हेल्प लाइन 1926 का लोकार्पण सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया। सीएम ने वन विभाग की तैयार की गई हेल्प लाइन को वनों की सुरक्षा एवं मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने की दिशा में एक प्रभावी पहल बताया।
सीएम आवास में हुए कार्यक्रम में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि यह हेल्पलाइन आम जनता को वन एवं वन्य जीवों के कारण होने वाली समस्याओं के समाधान में तभी कारगर साबित होगी जब विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों का तत्परता के साथ निराकरण करेंगे। सीएम ने कहा कि राज्य के लिये मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकना बड़ी चुनौती रही है। यह हेल्पलाइन इसमें मददगार साबित हो, इसके लिए समेकित प्रयासों की जरूरत है। कहा कि इससे वनों में होने वाली घटनाओं, वनों की तस्करी रोकने, जंगली जानवरों के अवैध शिकार जैसी तमाम समस्याओं का समाधान होगा।
सीएम ने कहा कि जंगली पशुओं से फसलों को हो रहा नुकसान भी एक बड़ी समस्या है। इसके लिए वनों में वन्य जीवों के लिए भोजन की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके लिए भी कार्ययोजना बनाई जाए। इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। ताकि वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण में जन सहभागिता सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर सीएम के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार, आईटी सलाहकार रवीन्द्र दत्त, प्रमुख वन संरक्षक जयराज, प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव रंजना काला, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक जेएस सुहाग, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डॉ. पराग मधुकर धकाते आदि मौजूद रहे।