खुलने जा रहे हैं मल्टीप्लेक्स, देखिए क्या रहेंगी व्यवस्थाएं
देहरादून।
मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर 16 अक्तूबर से खुलने जा रहे हैं। कोरेाना गाइड लाइन के अनुरूप मल्टीप्लेक्स का संचालन होगा। मल्टी प्लेक्स में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा। सीटों के बीच एक सीट का अंतर रहेगा। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मल्टीप्लेक्स में खाने की कोई भी खुली सामग्री नहीं बेची जाएगी। कोल्डड्रिंक के भी सिर्फ स्टील केन ही उपलब्ध होंगे। एंट्री गेट पर भी दर्शकों की जेब व अन्य चेकिंग नहीं होगी। सिर्फ मेटल डिटेक्टर से ही जांच होगी। 16 अक्तूबर (शुक्रवार) से संचालन शुरू होगा। फिल्म देखते हुए फूड डिलीवरी सेवा पर रोक लगाने की तैयारी है। दर्शकों काउंटर से ही खुद ऑर्डर लें, ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी।