शासन के छह पीसीएस अफसरों के दायित्व बदले
देहरादून।
शासन ने छह पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। एडीएम रुद्रप्रयाग रामजी शरण शर्मा को अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार के पद पर भेजा गया। पूर्व में अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार के पद पर भेजे गए अशोक कुमार पांडे का तबादला आदेश निरस्त किया गया। प्यारेलाल शाह से विहित प्राधिकारी राज्य संपत्ति विभाग का दायित्व हटा लिया गया है। नगर आयुक्त कोटद्वार एवं रजिस्ट्रार, भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण का दायित्व बना रहेगा। एसडीएम पौड़ी दीपेंद्र सिंह नेगी को अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, एसडीएम रुद्रप्रयाग दिनेश प्रताप सिंह को विहित प्राधिकारी राज्य संपत्ति विभाग, बाध्य प्रतीक्षा परमानंद राम को एसडीएम रुद्रप्रयाग बनाया गया।