कुंभ मेले की तैयारियों ने पकड़ा जोर, 300 करोड़ के प्रस्तावों को हरी झंडी, सेंट्रलाइज्ड होंगे टेंडर, फरवरी तक तैयार होगा पुलिस सर्विलांस सिस्टम 

0
81

कुंभ मेले की तैयारियों ने पकड़ा जोर, 300 करोड़ के प्रस्तावों को हरी झंडी, सेंट्रलाइज्ड होंगे टेंडर, फरवरी तक तैयार होगा पुलिस सर्विलांस सिस्टम

देहरादून।

कुंभ मेला 2021 को लेकर सोमवार को 300 करोड़ के कार्यों को मंजूरी दी गई। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में हुई स्टेट लेवल हाईपॉवर कमेटी ने प्रस्तावों पर मुहर लगाई।
बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने साफ किया कि कुम्भ 2021 के आयोजन में बेहद कम समय बचा है। ऐसे में कार्योँ में तेजी लाई जाए। निर्देश दिए कि आवश्यक कार्यों को छोड़ा न जाए। पुलिस सर्विलांस सिस्टम को भी फरवरी के अंत तक ऑपरेशनल कर दिया जाए। सभी प्रकार के कार्यों के लिए सेंट्रालाईज्ड टेंडर निकाले जाएं। महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को टेंडर समिति में रखा जाए। स्वीकृत किए गए कार्यों में 150 बेड का हॉस्पिटल, 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर, मेडिकल उपकरण, हिल बाईपास में लोनिवि गेस्ट हाउस की मरम्मत, वाटर बैरिकेडिंग, टेंट आदि शामिल हैं। बैठक में तय हुआ कि कुम्भ क्षेत्र में 6 किमी मध्य मार्ग, जिसकी मरम्मत का कार्य पूर्व में बीएचईएल को आवंटित किया गया था, उसे लोनिवि से करवाया जाएगा। इसके साथ ही कुम्भ मोबाईल ऐप एवं पुलिस सर्विलांस सिस्टम को भी मंजूरी दी गयी। इसके लिए आईटीडीए के सर्वर का उपयोग किया जाएगा। बैठक में सचिव अमित नेगी, पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार, शैलेश बगोली, नितेश कुमार झा, सुशील कुमार, दीपक रावत, आईजी संजय गुंज्याल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here