आज से शुरू होगी एमबीबीएस की काउंसिलिंग

0
30

जीटी रिपोर्टर देहरादून।

प्रदेश के मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में दाखिले का इंतजार खत्म होने जा रहा है। नीट-यूजी की स्टेट काउंसिलिंग का प्रथम चरण छह नवंबर से शुरू होने जा रहा है। एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसिलिंग अॉनलाइन होगी। प्रदेश में तीन सरकारी व दो निजी मेडिकल कॉलेज हैं। जिनमें एमबीबीएस की 725 सीट हैं। इसके अलावा दो निजी डेंटल कॉलज हैं। जहां बीडीएस की 200 सीट हैं।

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 85 फीसद सीट स्टेट काउंसिलिंग के माध्यम से भरी जाती हैं। जबकि निजी मेडिकल कॉलेज/डेंटल कॉलेज में सभी दाखिले स्टेट काउंसिलिंग से होते हैं। निजी कॉलेजों में 50 फीसद सीट स्टेट कोटा व 50 फीसद अॉल इंडिया-मैनेजमेंट कोटा की होती हैं। विवि के कुलपति डॉ. हेमचंद्र पांडे ने बताया कि स्टेट कोटा की सीट के लिए वही छात्र आवेदन कर सकता है कि जिसने दसवीं व बारहवीं उत्तराखंड से की है या वह यहां के मूल निवासी हैं। वहीं ऑल इंडिया-मैनेजमेंट कोटा के लिए देशभर से कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ प्रथम चरण शेड्यूल ही जारी किया गया है। द्वितीय चरण, मॉपअप राउंड व स्ट्रे वेकेंसी राउंड (कॉलेज स्तर पर) के लिए बाद में कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here