सतपुली के बिलखेत में हर साल होगा नयारघाटी एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल
पौड़ी।
सतपुली के बिलखेत में हर साल नयारघाटी एडवेंचर स्पोर्टस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन विभाग के वार्षिक कैलेंडर में इसे शामिल किया जाएगा। जिससे यहां पर स्वरोजगार के साधन पैदा होंगे।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने फेस्टिवल का शुभारंभ करते हुए डीएम पौड़ी के कार्यो की जमकर सराहना की। 22 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में 13 राज्यों के 70 पैराग्लाइडर प्रतिभाग करेंगे। जिसमें बीएसएफ व एअर फोर्स के पैराग्लाइडर भी शामिल हैं। राज्य बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब नयारघाटी में इतने बड़े स्तर पर मेगा इवेंट आयोजित हो रहा है। आयोजन के पीछे की मंशा कोरोना संक्रमण के इस दौर में पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर रोजगार को आगे बढ़ाना है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हर साल यहां पर नयारघाटी एडवेंचर स्पोर्टस फैस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। डीएम पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि इसको पर्यटन विभाग के वार्षिक कलैंडर में शामिल किया जाएगा। ताकि हर साल यहां पर फेस्टिवल का आयोजन कर स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाए। बताया कि गुरुवार से शुरू हुए इस फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पचास हजार, द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को तीस हजार तथा तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को बीस हजार की धनराशि भी पुरस्कार के रुप में दी जाएगी। बताया कि माउटेंन बाइकिंग 163 किमी की होगी। जो लैंसडोन से होकर अलग-अलग तिथियों व रुटों से दूरी तय कर बिलखेत पहुंचेगी। इसके अलावा ब्यासघाट में एंग्लिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें करीब बीस प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है।