मिनी सचिवालय के रूप में विकसित होगी हल्द्वानी तहसील, सीएम ने शहर से बाहर शिफ्ट करने के दिए निर्देश, नैनीताल जिले में अवैध निर्माण हटा कर पर्यटन और पार्किंग स्थल हो विकसित 

0
84

मिनी सचिवालय के रूप में विकसित होगी हल्द्वानी तहसील, सीएम ने शहर से बाहर शिफ्ट करने के दिए निर्देश, नैनीताल जिले में अवैध निर्माण हटा कर पर्यटन और पार्किंग स्थल हो विकसित

देहरादून।

नैनीताल जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने हल्द्वानी तहसील को मिनी सचिवालय के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। नये तहसील भवन को शहर से बाहर ले जाने को कहा। साफ किया कि नैनीताल जिले में अवैध निर्माण हटाकर पर्यटन और पार्किंग स्थल विकसित किए जाएं।
सचिवालय में हुई बैठक में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने नैनीताल के आस-पास के क्षेत्रों को पर्यटन के लिहाज से विकसित किए जाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि हल्द्वानी तहसील को शहर से बाहर उपयुक्त स्थल पर शिफ्ट किया जाए। इस भवन का निर्माण मिनि सचिवालय के रूप में किया जाए। पर्याप्त पार्किंग सुविधा के साथ बहुमंजिला बनाया जाए। ताकि अन्य आफिस भी इसमें शिफ्ट हों। कहा कि रामनगर में भी पार्किंग स्थल का निर्माण हो। सीएम नैनीताल रोपवे निर्माण को एचएमटी परिसर में भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश सचिव राजस्व को दिए।
कहा कि नैनीताल समेत आस पास के क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था में भी सुधार लाया जाए। सीएम ने नैनीताल, सातताल, सूखाताल, हल्द्वानी तहसील भवन और रामनगर से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि सातताल व सूखाताल के पुनर्जीविकरण के साथ ही इन्हें पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए। यहां होने वाले निर्माण कार्यों में स्थानीय शिल्प शैली को उपयोग में लाया जाए। इन्हें बर्ड वाचिंग स्थल के रूप में विकसित करने को वन विभाग के सहयोग से पक्षियों के अनुकूल वृक्षों का रोपण किया जाए।
नैनीताल विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष रोहित मीना ने बताया कि सातताल में बच्चों के लिये चिल्ड्रन पार्क बनेगा। पार्क का विकास सात करोड़ से होगा। सूखाताल के विकास को 25 करोड़ खर्च होंगे। नैनीताल में पार्किंग को भी कई स्थान चिन्हित किये गये हैं। रामनगर में भी पार्किंग की व्यवस्था हो रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सचिव अमित नेगी, आरके सुधांशु, शैलेश बगोली, दिलीप जावलकर, सौजन्या, आयुक्त कुमांउ अरविन्द सिंह ह्यांकी, सचिव सुशील कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here