सीएम त्रिवेंद्र के निर्देश, जनता को योजनाओं का लाभ मिला या नहीं, इसके लिए जनता से जुटाएं योजनाओं का फीडबैक, लगातार की जाए योजनाओं की समीक्षा 

0
28

सीएम त्रिवेंद्र के निर्देश, जनता को योजनाओं का लाभ मिला या नहीं, इसके लिए जनता से जुटाएं योजनाओं का फीडबैक, लगातार की जाए योजनाओं की समीक्षा

देहरादून।

सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने निर्देश दिए की योजनाओं से अभी तक लोगों को कितना लाभ मिला है, इसका ब्यौरा जुटाया जाए। इसके लिए सीधे लाभार्थियों से बात कर फीडबैक लिया जाए। योजनाओं की निरंतर निगरानी की जाए।
सीएम ने कहा कि किसानों को तीन लाख रूपये तक के जो ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहे हैं, उनकी नियमित निगरानी की जाए। लाभार्थियों को ऋण लेने में असुविधा न हो, इसके लिए बैंकर्स से लगातार संपर्क स्थापित किया जाए। ध्यान रखा जाए कि पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिले। सीएम ने निर्देश दिए कि धान एवं गेंहू क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों के भुगतान में विलम्ब न हो।
यूएसनगर में कुछ छोटे किसानों को धान बेचने में आ रही समस्या की शिकायत पर सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केन्द्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। गंगा गाय महिला डेरी योजना से लोगों को कितना फायदा हो रहा है, दुग्ध उत्पादन में कितनी वृद्धि हो रही है और इन लोगों की कोई समस्या तो नहीं है, इसका फीडबैक लिया जाय। पशुओं के आहार के लिए साईलेज की पर्याप्त व्यवस्था हो। इसके कुछ मॉडल ब्लॉक का चयन किया जाए। कहा कि साइलेज उत्पादन किसानो की आर्थिकी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, निदेशक डेरी जीवन सिंह नगन्याल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here