जीटी रिपोर्टर देहरादून
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, ग्रुटा के आवाहन पर आज दिनाँक 25.11.2020 को श्री गुरू राम राय पी जी कॉलेज देहरादून में शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किया। वर्तमान में 18 अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारी राज्य सरकार द्वारा लाए गए अंब्रेला विधेयक के प्रावधानों को लेकर विगत कई माह से संघर्षरत है। इस कड़ी में राज्यपाल ,मुख्यमंत्री, मंत्रीगण ,सांसद सभी से उन्होंने अपने अधिकारों की रक्षा करने की अपील की है परंतु सरकार के स्तर पर अभी भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिसको लेकर पूरे प्रदेश के शिक्षक आंदोलित हैं। इसी क्रम में ग्रूटा ने धरना विरोध प्रदर्शन करने का आयोजन किया है। जिससे वे पुनः अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठा सकें, और सरकार इस पर तत्काल सकारात्मक निर्णय लें। इस 18 अशासकीय कॉलेजों के आंदोलन में प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने पूर्व में भी शिक्षक संघ का भरपूर सहयोग किया है। आपसे अपेक्षा है कि अशासकीय कॉलेज के समाचार को प्रमुखता से अपने समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में स्थान दे ,और शिक्षकों के इस विषय को और प्रभावी होने में सहयोग दें। धरने प्रदर्शन में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे सभी ने सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन का समुचित रूप से पालन किया।
धरने प्रदर्शन में सम्मिलित हुए विभिन्न महाविधायलयों के शिक्षकों के नाम
* *डी ए वी कॉलेज देहरादून* से डॉ यू एस राणा, डॉ डी के त्यागी,डॉ राजेश पाल,डॉ कौशल कुमार, डॉ एचबीएस रंधावा, डॉ देवना शर्मा, डॉ अनुपमा सक्सेना, डॉ शशि किरण सोलंकी, डॉ आर के पाठक, डॉ अतुल सिंह, डॉ रमेश शर्मा,डॉ पुष्पेंद्र शर्मा व डॉ वी के डंग *श्री गुरुराम राय पी जी कॉलेज देहरादून* से डॉ आर पी सेमवाल, मेजर प्रदीप सिंह, डॉ संदीप नेगी, डॉ एच वी पंत, डॉ सुमंगल सिंह, डॉ दीपाली सिंघल, डॉ पूनम शर्मा, डॉ संजय पडलिया, डॉ हरीश जोशी, डॉ मनोज पुरोहित , डॉ महेश कुमार, डॉ श्यामवीर सिंह, डॉ अनिता मनोरी आदि *बी एस एम कॉलेज रुड़की* से डॉ कामना जैन, डॉ सुहासिनी श्रीवास्तव, डॉ विनीता चौधरी, *चिन्मय डिग्री कॉलेज हरिद्वार* से डॉ पीके शर्मा तथा डॉ भानु प्रकाश गुप्ता, *एसएम जेएन कॉलेज हरिद्वार* से मनोज थपलियाल *आर एस एम कॉलेज नारसन* से डॉ वी पी सिंह, डॉ रविन्द्र सिंह, डॉ संदीप कुमार आदि *एम के पी कॉलेज देहरादून* से डॉ रिचा कांबोज, डॉ अलका कोहली, डॉ चेतना पोखरियाल आदि *डी बी एस पी जी कॉलेज देहरादून* से डॉ सोनू दिवेदी, डॉ जयपाल सिंह, डॉ राकेश सिंह , डॉ अजय कुमार, डॉ रूपेश त्यागी आदि *चमनलाल लाल डिग्री कॉलेज लंढौरा हरिद्वार* से डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ एस के शर्मा आदि *हर्ष विद्या मंदिर कॉलेज रायसी हरिद्वार* से डॉ मंजू , डॉ सृष्टि कुकशाल आदि *राठ महाविद्यालय पैठाणी* से डॉ मंजीत सिंह भंडारी, डॉ राम सिंह नेगी *एम पी जी कॉलेज मसूरी* से डॉ वी पी जोशीआदि उपस्थित थे।