कोरोना में निधन पर जल संस्थान इंजीनियर को कोराना वॉरियर्स सम्मान
देहरादून।
जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता देवेंद्र सिंह झिंकवाण का कोरोना के कारण निधन हो गया था। उनके कोरोना महामारी के दौरान किए गए कार्यों को देखते हुए उनके परिजनों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान और विशेष सहायता राशि के रूप में दस लाख रुपये की विशेष सहायता दी जाएगी। शासन स्तर से इसके विधिवत आदेश किए गए। संयुक्त सचिव महावीर सिंह की ओर से मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान सुधीर कुमार शर्मा को अपर सहायक अभियंता के परिजनों का नाम, विवरण शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस पर जल संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री, सचिव पेयजल समेत मुख्य महाप्रबंधक का आभार जताया गया।