देहरादून में शून्य ब्याज दर पर तीन लाख के लोन योजना का शुभारंभ आज, 700 किसानों को मिलेगा लोन, मंत्री धन सिंह रावत ने परखी तैयारियां

0
32

देहरादून में शून्य ब्याज दर पर तीन लाख के लोन योजना का शुभारंभ आज, 700 किसानों को मिलेगा लोन, मंत्री धन सिंह रावत ने परखी तैयारियां

देहरादून।

किसानों, बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने को सरकार दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना में तीन लाख का लोन बिना ब्याज का दे रही है। इस योजना का देहरादून में शुक्रवार को उद्घाटन होगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में किसानों, प्रवासियों और बेरोजगारों को तीन लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा। इस मौके पर जिले के 700 किसान मौजूद रहेंगे। इसमें 300 महिलाएं मौजूद रहेंगी।
ऋण वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को जीएमएस रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने गुरुवार को सहकारिता राज्य मंत्री धन सिंह रावत कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि किसानों, बेरोजगारों, प्रवासियों को स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज का तीन लाख का ऋण दिया जाएगा। महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख का ऋण दिया जा रहा है। देहरादून जिले में शुक्रवार को योजना का शुभारंभ होगा। इस योजना का मकसद किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्हें अपनी खेती को आगे बढ़ाने को महंगे ब्याज पर ऋण न लेना पड़े, इसके लिए रियायती ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही लॉकडाउन के कारण लौटे प्रवासियों को भी स्वरोजगार से जोड़ने को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here