सीएम त्रिवेंद्र की अफसरों को सख्त हिदायत, कुंभ के कार्यों में बरती जाए पारदर्शिता और ईमानदारी, किसी भी तरह का न उठे प्रश्न चिन्ह

0
81

सीएम त्रिवेंद्र की अफसरों को सख्त हिदायत, कुंभ के कार्यों में बरती जाए पारदर्शिता और ईमानदारी, किसी भी तरह का न उठे प्रश्न चिन्ह
ko

देहरादून।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेला नियंत्रण कक्ष में कुंभ आयोजन तैयारियों की समीक्षा बैठक की। सीएम ने अफसरों को कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी बनाए रखने की दो टूक नसीहत भी दी। सीएम ने कहा कि कुंभ के बाद और कुंभ के दौरान कार्यों पर किसी प्रकार के प्रश्न चिह्न उठने की आशंका न रहे। कुंभ के कार्य हर हाल में समय पर पूरे किए जाएं। जरूरत पड़ने पर मजदूरों की संख्या और शिफ्ट बढ़ाई जाए। कुंभ क्षेत्र के मठ, मंदिर, आश्रम, धर्मशाला, अखाड़ा और पेशवाई मार्ग को दुरुस्त कर लिया जाए। मनसा देवी और चंडी देवी मार्ग का सुदृढ़ीकरण किया जाए।


सीएम महाकुंभ के कार्यों की प्रगति से संतुष्ट नजर आए। कहा कि कोरोनाकाल की विषम परिस्थितियों के बाद भी सभी कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरे हो रहे हैं। अवस्थापना विकास के 98 फीसदी कार्य 31 दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे। बाकी दो फीसदी कार्य भी जनवरी के अंतिम सप्ताह तक पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुल, फ्लाईओवर और सड़कें हरिद्वार की लाइफ लाइन बनेंगे।


सीएम नारसन से रुड़की के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग के निरीक्षण के बाद हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार में रानीपुल झाल में निर्माणाधीन पुल और लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाए जा रहे विभिन्न पुलों व मेला क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार देश के ही नहीं विदेश के श्रद्धालुओं का भी आस्था का प्रमुख केंद्र है। पूरे साल स्नान पर्व होते हैं। कांवड़ मेला होता है। विकास कार्य होने के बाद पर्वों पर श्रद्धालुओं के लिए आवागमन में काफी सुविधा होगी। 
सीएम ने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में सौंदर्यीकरण कार्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। यात्रा मार्गों पर साइनेज की पर्याप्त व्यवस्था, पार्किंग स्थलों, स्वच्छता, पेयजल और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की उचित व्यवस्था की जाए। कोविड-19 के कारण बीच में जो निर्माण कार्य प्रभावित हुए हैं, उनमें तेजी लाई जाए। 

मां गंगा की पूजा कर लिया आशीर्वाद


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ कार्यों का निरीक्षण करने के बाद हरकी पैड़ी पर पूजा अर्चना कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना ही।  मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। कहा कि स्थायी प्रकृति के अधिकांश कार्य पूरे होने वाले हैं। कुंभ शुरू होने से पहले सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। घाटों का सौंदर्यीकरण, सफाई, अतिक्रमण हटाने, स्वच्छता के कार्य लगातार किए जा रहे हैं।
इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, कुंवर प्रणव चैंपियन, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव आरके सुधांशु, शैलेष बगोली, आईजी मेला संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी सैंथिल अबूदई कृष्णराज एस, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here